शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने तोड़ा कई रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की नई फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने हाल ही में रिलीज़ हुई  फिल्म काबिल के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 13 करोड़ 65 लाख कमा लिए है।

अब देखना यह है कि दूसरे दिन फिल्म कैसी कमाई करती है क्योंकि कोई और फिल्म इसको टक्कर नहीं दे रही है। यह फिल्म जॉली एलएलबी  के आगे की कहानी है पड़ ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है पहले पार्ट में अरसद वारसी थे लेकिन इस बार अक्षय कुमार है और अगर अक्षय है तो फिल्म हिट जरूर होगी।

अक्षय फिल्म में वकील के किरदार में है और उनका साथ दे रही है उनकी हेरोईन हुमा कुरैसी। फिल्म में अनु कपूर और सौरभ शुक्ला ने अच्छी अदाकारी की है और फिल्म के डायरेक्टर है सुभाष कपूर।


बुधवार, 4 जनवरी 2017

पाँच राज्यो में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है

चुनाव आयोग ने आज पाँच राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है। पाँच राज्य है उत्तरप्रदेश उत्तराखंड मणिपुर पंजाब और गोवा जहाँ चुनाव होने है। इन सभी चुनाव में 16 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनके लिए 1 लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाया जायेगा।

1.16 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
2.1 लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाया जायेगा।
3.सभी वोटर को वोटर स्लिप मिलेगी।
4.690 सीट में से 133 सीट रिज़र्व कोटा के होंगे।
5.EVM के पास दीवार ऊँची राखी जायेगी।
6.रात 10 बजे के बाद लोडिस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा।
7.चुनाव प्रचार में प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा।
8.28 लाख रूपये ही इस्तेमाल कर सकते है उम्मीदवार।
9.20 लाख खर्च कर पाएंगे गोवा और मणिपुर के उम्मीदवार।
10.उम्मीदवार को बैंक खाता होना अनिवार्य है।
11.20 हजार से ज्यादा खर्च चेक से करना होगा।
12.पेड न्यूज़ पे खास नजर होगी ।
13.20 हजार से ज्यादा चंदा चेक से लेना होगा।
14.सोशल मीडिया के जरिये चुनाव पर नजर होगी।
15.EVM में नोटा का इस्तेमाल कर सकेंगे

गोवा राज्य चुनाव
गोवा में 4 फरवरी को चुनाव होंगे जो की एक ही चरण में होगा सभी 40 सीट पे होगा।

पंजाब राज्य चुनाव
पंजाब में भी एक ही चरण में चुनाव होंगे जहाँ 117 सीट पे वोट डाले जाएंगे 4 फरवरी को

उत्तराखंड राज्य चुनाव 
उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव होंगे जहाँ 70 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे यहाँ भी चुनाव एक ही चरण में होंगे

मणिपुर राज्य चुनाव
मणिपुर में चुनाव दो चरण में होगा 

उत्तरप्रदेश राज्य चुनाव
उत्तरप्रदेश में 7 चरण में चुनाव कराये जाएंगे जिसमे 403 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण में 73 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 11 फरवरी को

दूसरे चरण में 67 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 15 फरवरी को

तीसरे चरण में 69 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 19 फरवरी को

चौथे चरण में 53 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 23 फरवरी को

पांचवे चरण में 52 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 27 फरवरी को

छठे चरण में 49 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 4 मार्च को

सातवे चरण में 40 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे 8 मार्च को

सभी सीट की गिनती 11 मार्च को की जायेगी

सोमवार, 12 दिसंबर 2016

पंजाब चुनाव के लिए अरविन्द केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड

पुरानी राजनीती को बदलने का दंभ भरने वाले अरविन्द केजरीवाल भी शायद उसी रास्ते पे चल पड़े है जिस पे अन्य पार्टी के चलने की बात करते है।
Arvind kejriwal in punjab election

अरविन्द केजरीवाल आजकल पंजाब में डटे हुए है और उन्होंने आप को पंजाब में लाने का मन बना लिया है तभी तो रोज ताबर तोड़ मीटिंग और रैली कर रहे है।अरविन्द केजरीवाल ने कहा है की अगर आप पार्टी की सरकार पंजाब में बनती है तो मुख्यमंत्री के कुर्सी पे किसी दलित को ही बैठाऊंगा। 

अरविन्द केजरीवाल पंजाब में एक साथ डबल अटैक कर रहे है वो अकाली बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस दोनों पे हमला कर रहे है उनका कहना है कि पंजाब को दोनों पार्टी ने बार बार लुटा है एक एक कर कभी कांग्रेस ने तो कभी अकाली ने ये दोनों मिले हुए है।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ बयान दे रहे है वो समझाते भी है उदाहरण देकर की कैसे ये दोनों मिले हुए है ये लोग एक दूसरे के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारते है ताकी दोनों पार्टी के लोग जीत के विधानसभा पहुचे और इनकी सरकार बन जाए लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप ऐसा होने नहीं देगी।

केजरीवाल तो सभी पार्टी से काफी आगे निकल चुके है प्रचार करने के मामले में उन्होंने अपने प्रचार को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है और अब वे उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे है ये तो समय ही बताएगा कि सरकार किसकी बनेगी लेकिन चुनाव बहुत जबर्दस्त होने वाला है।

रविवार, 11 दिसंबर 2016

राज ठाकरे से मिले 'रईस' शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान अपने आने वाली फिल्म रईस को लेकर राज ठाकरे से मिलने पहुँचे थे।शाहरुख़ खान के फिल्म में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान ने काम किया है,और राज ठाकरे की पार्टी पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध में है।
Shahrukh khan meet raj thakrey for raees

राज ठाकरे का कहना है कि कोई भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत पाकिस्तान के बीच में रिस्ते अच्छे नहीं है,और माहिरा खान भी फिल्म रईस की प्रमोशन नहीं करेगी।

शाहरुख़ खान से मुलाकात के बाद राज ठाकरे ने मीडिया को बताया कि शाहरुख़ खान ये बताने आये थे की माहिरा खान फिल्म रईस की प्रमोशन नहीं कर रही है,यह महज एक अफवाह है की माहिरा प्रमोशन कर रही है।
Shahrukh khan film raees

आपको ज्ञात होगा की कुछ दिन पहले राज ठाकरे की पार्टी ने फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' का विरोध किया था वो भी इसलिए क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया था।

 विरोध कोई छोटा मोटा नहीं था की युही सलट जाए राज ठाकरे की तरफ से शर्त रखा गया था कि फिल्म के प्रोड्यूसर 5 करोड़ रुपया आर्मी को दे या नहीं तो आर्मी वेल फेयर फण्ड में डाले और आगे से किसी पाकिस्तानी कलाकारों को अपने फिल्म में काम नहीं दे।

फिल्म रईस में शाहरुख़ खान एक शराब तस्कर रईस खान के किरदार में है इस फिल्म को राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनाया गया है।

बादशाह का वीडियो वायरल हो गया है क्या आप ने देखा

तुर्की: इस्ताम्बुल में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ आतंकी हमला

आतंकवादियो ने कोई जगह को नहीं छोड़ा है अभी अभी खबर आया है तुर्की से जहाँ आतंकियो ने हमला को अंजाम दिया है।हमला इस्ताम्बुल में फुटबॉल स्टेडियम के पास किया गया है जिसमे अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 26 लोगो की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोगो की घायल होने  की जानकारी है।
Turki bomb blast

हमला में पुलिस वाले की भी मौत हुई है तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोल्यो से मिली जानकारी के अनुसार  हमला पुलिस को निशाना बनाकर किया गया है हमला तब किया गया है जब फुटबॉल मैच चल रहा था ।

धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी संघठन ने नहीं लिया है धमाका कार बम से किया गया है लगातार दो धमाके हुए।