शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

क्या दिल्ली यूनवर्सिटी का क्रेज़ घट रहा है

दिल्ली यूनवर्सिटी ने दाखिला की तारीख को अब 30 अगस्त कर दिया है। क्योंकि यूनिवर्सिटी की लगभग 6000 सीटे खाली रह गयी है ये वही दिल्ली यूनिवर्सिटी है जहाँ दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट में मारा मारी होती थी लेकिन आज स्टूडेंट जा नहीं रहे है कारण क्या है ये हमे अभी नहीं पता है शायद स्टूडेंट को पता हो।
Delhi university admission date

दाखिला लेने की तारीख को बढ़ाने की तारीख यूनिवर्सिटी प्रशासन और डीन स्टूडेंंट वेलफेयर की बुधवार को लंबी चली बैठक के बाद  लिया गया। उनका कहना था की बची सीटोंं पर दाखिला शुरू होने से हजारोंं छात्रोंं को फायदा होगा इसलिए ऐसा किया गया है।

यूनिवर्सिटी ने जो तारीख का ऐलान किया है दाखिला लेने को वो इस प्रकार से है।

पहली कटऑफ लिस्ट  20 अगस्त को सुबह 9 बजे जारी होगा   और प्रमाणपत्रोंं की जांच और दाखिला 20 से 22 अगस्त तक प्रतिदिन 1 बजे तक लिया जाएगा।

दूसरी कटऑफ लिस्ट 24 अगस्त को सुबह 9 बजे तक जारी होगा और कटऑफ लिस्ट के अनुसार दाखिला 24-26 अगस्त तक प्रतिदिन 1 बजे तक लिया जाएग।

तीसरी कटआफ लिस्ट 29 अगस्त को 9 बजे तक जारी होगा और कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिला 29 से 30 अगस्त को 1 बजे तक लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें