रविवार, 11 दिसंबर 2016

नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा ऐलान नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

जब से देश में नोटबंदी हुआ है तब से मोदी सरकार रोज कोई न कोई बदलाव कर रही है लेकिन इस बार जो ऐलान हुआ है वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि अब आपको ऑनलाइन खरीदारी पर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
Digital paymeny decision by narendra mdodi

अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते है तो भी कम ही पैसे चुकाने पड़ेंगे और साथ में आपको बीमा भी मिल जाएगा तो हुआ न अब तक का सबसे बड़ा ऐलान।

पेट्रोल और डीज़ल तो आज सभी आदमी के जिंदगी से जुड़ गया है किसी न किसी तरह से तो उनलोगों को मोदी सरकार ने दिया है बड़ा फायदा अगर आप पेट्रोल और डीज़ल लेते है और पेमेंट ऑनलाइन यानि कार्ड से करते है तो आपको 0.75% का डिस्काउंट मिलेगा।
Digital payment decision by narendra mdodi

अगर आप रेल में सफर करते है और उसके सुविधा का लुफ्त उठाना चाहते है जैसे कैटरिंग का रिटायरिंग रूम का तो भी आपको फायदा होने वाला है क्योंकि अगर आप डिजीटल पेमेंट करते है तो आपको 5% की छूट मिलने वाली है 

तो इसीलिए आप जहाँ जाए और आपको पैसे देने पर और कार्ड आपके पास है तो आप कार्ड से ही पेमेंट करने की कोशिश करे इससे आपके समय और धन दोनों की वचत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें