सोमवार, 12 दिसंबर 2016

पंजाब चुनाव के लिए अरविन्द केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड

पुरानी राजनीती को बदलने का दंभ भरने वाले अरविन्द केजरीवाल भी शायद उसी रास्ते पे चल पड़े है जिस पे अन्य पार्टी के चलने की बात करते है।
Arvind kejriwal in punjab election

अरविन्द केजरीवाल आजकल पंजाब में डटे हुए है और उन्होंने आप को पंजाब में लाने का मन बना लिया है तभी तो रोज ताबर तोड़ मीटिंग और रैली कर रहे है।अरविन्द केजरीवाल ने कहा है की अगर आप पार्टी की सरकार पंजाब में बनती है तो मुख्यमंत्री के कुर्सी पे किसी दलित को ही बैठाऊंगा। 

अरविन्द केजरीवाल पंजाब में एक साथ डबल अटैक कर रहे है वो अकाली बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस दोनों पे हमला कर रहे है उनका कहना है कि पंजाब को दोनों पार्टी ने बार बार लुटा है एक एक कर कभी कांग्रेस ने तो कभी अकाली ने ये दोनों मिले हुए है।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ बयान दे रहे है वो समझाते भी है उदाहरण देकर की कैसे ये दोनों मिले हुए है ये लोग एक दूसरे के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारते है ताकी दोनों पार्टी के लोग जीत के विधानसभा पहुचे और इनकी सरकार बन जाए लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप ऐसा होने नहीं देगी।

केजरीवाल तो सभी पार्टी से काफी आगे निकल चुके है प्रचार करने के मामले में उन्होंने अपने प्रचार को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है और अब वे उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे है ये तो समय ही बताएगा कि सरकार किसकी बनेगी लेकिन चुनाव बहुत जबर्दस्त होने वाला है।

रविवार, 11 दिसंबर 2016

राज ठाकरे से मिले 'रईस' शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान अपने आने वाली फिल्म रईस को लेकर राज ठाकरे से मिलने पहुँचे थे।शाहरुख़ खान के फिल्म में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान ने काम किया है,और राज ठाकरे की पार्टी पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध में है।
Shahrukh khan meet raj thakrey for raees

राज ठाकरे का कहना है कि कोई भी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत पाकिस्तान के बीच में रिस्ते अच्छे नहीं है,और माहिरा खान भी फिल्म रईस की प्रमोशन नहीं करेगी।

शाहरुख़ खान से मुलाकात के बाद राज ठाकरे ने मीडिया को बताया कि शाहरुख़ खान ये बताने आये थे की माहिरा खान फिल्म रईस की प्रमोशन नहीं कर रही है,यह महज एक अफवाह है की माहिरा प्रमोशन कर रही है।
Shahrukh khan film raees

आपको ज्ञात होगा की कुछ दिन पहले राज ठाकरे की पार्टी ने फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' का विरोध किया था वो भी इसलिए क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया था।

 विरोध कोई छोटा मोटा नहीं था की युही सलट जाए राज ठाकरे की तरफ से शर्त रखा गया था कि फिल्म के प्रोड्यूसर 5 करोड़ रुपया आर्मी को दे या नहीं तो आर्मी वेल फेयर फण्ड में डाले और आगे से किसी पाकिस्तानी कलाकारों को अपने फिल्म में काम नहीं दे।

फिल्म रईस में शाहरुख़ खान एक शराब तस्कर रईस खान के किरदार में है इस फिल्म को राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनाया गया है।

बादशाह का वीडियो वायरल हो गया है क्या आप ने देखा

तुर्की: इस्ताम्बुल में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ आतंकी हमला

आतंकवादियो ने कोई जगह को नहीं छोड़ा है अभी अभी खबर आया है तुर्की से जहाँ आतंकियो ने हमला को अंजाम दिया है।हमला इस्ताम्बुल में फुटबॉल स्टेडियम के पास किया गया है जिसमे अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 26 लोगो की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोगो की घायल होने  की जानकारी है।
Turki bomb blast

हमला में पुलिस वाले की भी मौत हुई है तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोल्यो से मिली जानकारी के अनुसार  हमला पुलिस को निशाना बनाकर किया गया है हमला तब किया गया है जब फुटबॉल मैच चल रहा था ।

धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी संघठन ने नहीं लिया है धमाका कार बम से किया गया है लगातार दो धमाके हुए।

नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा ऐलान नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

जब से देश में नोटबंदी हुआ है तब से मोदी सरकार रोज कोई न कोई बदलाव कर रही है लेकिन इस बार जो ऐलान हुआ है वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि अब आपको ऑनलाइन खरीदारी पर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
Digital paymeny decision by narendra mdodi

अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते है तो भी कम ही पैसे चुकाने पड़ेंगे और साथ में आपको बीमा भी मिल जाएगा तो हुआ न अब तक का सबसे बड़ा ऐलान।

पेट्रोल और डीज़ल तो आज सभी आदमी के जिंदगी से जुड़ गया है किसी न किसी तरह से तो उनलोगों को मोदी सरकार ने दिया है बड़ा फायदा अगर आप पेट्रोल और डीज़ल लेते है और पेमेंट ऑनलाइन यानि कार्ड से करते है तो आपको 0.75% का डिस्काउंट मिलेगा।
Digital payment decision by narendra mdodi

अगर आप रेल में सफर करते है और उसके सुविधा का लुफ्त उठाना चाहते है जैसे कैटरिंग का रिटायरिंग रूम का तो भी आपको फायदा होने वाला है क्योंकि अगर आप डिजीटल पेमेंट करते है तो आपको 5% की छूट मिलने वाली है 

तो इसीलिए आप जहाँ जाए और आपको पैसे देने पर और कार्ड आपके पास है तो आप कार्ड से ही पेमेंट करने की कोशिश करे इससे आपके समय और धन दोनों की वचत होगी।